दुकाटी इंडिया 1 मई 2018 को अपनी नई बाइक, 2018 मॉन्सटर 821 को लॉन्च करेगी। दुकाटी इंडिया ने इस नई बाइक से जुड़ा टीजर विडियो हाल ही कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी किया। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 821सीसी, टेस्टास्ट्रेटा वी ट्विन इंजन दिया जाएगा। यह इंजन बीएस4 और यूरो 4 रेग्युलेशंस के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसमें ट्विन एग्जॉस्ट होगा। इंजन का पीक पावर 2 बीएचपी गिरकर 108 बीएचपी हो गया है। यह इंजन 7750 आरपीएम पर 86 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मौजूदा बाइक मॉडल के मुकाबले कई अन्य अपडेट्स भी हुए हैं। री-डिजाइन्ड फ्यूल टैंक, नया हैंडलैम्प है जो कि मॉनस्टर 1200 से लिया गया है। बाइक में नया, फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है। पिछले हिस्से का स्लिम रखा गया है और यह बाइक पहले के मुकाबले अब और मस्क्युलर लगेगी। Monster 821 बाइक में तीन राइडिंग मोड्स अर्बन, टुअरिंग, स्पॉर्ट दिए गए हैं।