घटना में प्रयुक्त कार, तीन तमंचे व पांच कारतूस बरामद
Ghaziabad News, 19 अगस्त (एजेंसी)। कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर आरडीसी स्थित दुर्गा टावर में अधिवक्ता के कार्यालय में मंगलवार को चावल कारोबारी आनंदम से हुई 42.50 लाख की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हापुड़ से कांग्रेस से चार बार विधायक रहे गजराज सिंह के बेटे सतेंद्र सिंह समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 38.30 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, तीन तमंचे व पांच कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है।
पुलिस रुपये के सोर्स का भी पता लगा रही है
आरोपितों ने आनंदम के नंबर दो के एक करोड़ रुपये को नंबर एक का कराने का झांसा देकर यहां बुलाया था और उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर डकैती का मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी तीन आरोपित फरार हैं। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में कई और लोग शामिल हैं। वहीं पुलिस रुपये के सोर्स का भी पता लगा रही है, पुलिस आयकर विभाग को भी जानकारी देगी। बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी पवन कुमार व एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपित आंध्रप्रदेश निवासी विनय तेजा, गुरुग्राम डीएलएफ निवासी दीपक पलटा, दिल्ली इस्ट पटेलनगर निवासी आशीष भसीन, दिल्ली बुराड़ी निवासी सुरेंद्र पाल उर्फ डॉ. सतपाल सिंह, दिल्ली बसंतकुंज निवासी आयुष, रामप्रस्थ निवासी विशाल मित्तल, आर्यनगर निवासी मनोज शर्मा, हापुड़ निवासी राजीव त्यागी, अरविद त्यागी, सतेंद्र सिंह उर्फ बोबी व अरविद की पत्नी रीना त्यागी शामिल हैं।
आरोपी चार बार विधायक रहे गजराज सिंह का बेटा
सतेंद्र पर दर्ज हैं सात आपराधिक मामले सतेंद्र सिंह उर्फ बोबी हापुड़ से चार बार विधायक रहे गजराज सिंह का बेटा है और हाल में कांग्रेस के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका है। इस पर पूर्व में विभिन्न थानों में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि इस मामले में अभी राजकुमार उर्फ आशीष शर्मा, गौरव चौधरी समेत तीन आरोपित फरार हैं। इस पूरे प्रकरण के मुख्य सूत्रधार विनय तेजा व दीपक पलटा हैं, जबकि लूट के मुख्य सूत्रधार अरविद त्यागी व सतेंद्र सिंह हैं। मनोज शर्मा लिक रोड थाने से एक फर्जी लोन के मामले में जेल गया था, वर्तमान में वह पैरोल पर बाहर आया हुआ था।
कुछ समय के लिए रकम को निवेश करने का प्लान
कारोबारी से लूट के लिए पूरी चेन कर रही थी काम एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि चेन्नई के चावल कारोबारी को एक करोड रुपये को नंबर एक में तब्दील कराने थे। इसके लिए उनके संपर्क में आंध्रपदेश का रहने वाला विनय तेजा आया। विनय ने उनकी मुलाकात दीपक पलटा से कराई। दीपक पलटा ने आशीष भसीन, आशीष ने आयुष, आयुष ने डॉ. सतपाल, सतपाल ने विशाल, विशाल ने मनोज, मनोज ने राजकुमार और राजकुमार ने सतेंद्र व अरविद से मुलाकात कराई। सभी ने उन्हें भरोसा दिया कि कुछ समय के लिए इस रकम को कहीं निवेश करेंगे और एक करोड़ रुपये के बदले में उनके खाते में आरटीजीएस के जरिये 1.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देंगे। इसी लालच में वह पैसा लेकर उनके बताए स्थान पर आ गए और आरोपितों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना होते ही सभी अपने-अपने वाहनों से भाग गए
पांच लोगों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम सीओ कविनगर अंशु जैन ने बताया कि आरडीसी के दुर्गा टावर में अधिवक्ता अतुल त्यागी के कार्यालय में जब पीड़ित आनंदम को बुलाया गया तो यहां अरविद त्यागी व राजीव त्यागी पहले से मौजूद थे। आनंदम के पहुंचने के बाद सतेंद्र सिंह उर्फ बोबी, राजकुमार व गौरव चौधरी पीछे से आए और तमंचे की बट से सिर पर वार करने लगे। आरोपित बैग लूट कर भाग गए। इस दौरान घटनास्थल पर अन्य आरोपित भी थे। घटना होते ही सभी अपने-अपने वाहनों से भाग गए।
यह भी देखें