गाजियाबाद 19 फरवरी (एजेंसी) राजकीय बालिका इंटर काॅलंेज में गुरूवार को में सोपरा स्टीरिया द्वारा विज्ञान वर्ग की छात्राओं को टेबलेट दिए गए। 117 छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए ताकि छात्राओं को पढाई में किसी प्रकार की बाधा पैदा ना हो। सीएसआर के हेड गायत्री मोहनए शाश्वती व पवन तथा आई ड्रीम एजुकेशन के सहयोग से टेबलेट का वितरण किया गया।
काॅलेज की प्रधानाचार्य सुधा कटियार ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि टेबेलट में मौजूद पाठयक्रम से छात्राओं को अपनी पढाई करने में आसानी रहेगी।