भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा
New Delhi, 03 अप्रैल (एजेंसी)। प्रमोद भगत, पलक कोहली और प्रेम कुमार की अगुवाई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुबई पैरा बैडमिंटन(Dubai Para Badminton) इंटरनेशनल 2021 में 17 पदक पक्के किये। भारतीय पैरालंपिक समिति की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भगत, कोहली और प्रेम कुमार ने एकल, युगल और मिश्रित युगल तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनायी है।
खिलाडियों ने अपने अपने वर्गों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया
इसके अनुसार मनोज सरकार, सुकांत कदम, नितेश कुमार, कृष्णा नागर और मानसी जोशी तथा पारुल परमार ने भी अपने अपने वर्गों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा विश्व चैंपियन भगत ने पुरुष एकल एसएल3(Male Single SL3) में इंडोनिशया के उकुन रूकेंदी को 21-16, 21-13 से हराया। इसके बाद उन्होंने मनोज सरकार के साथ मिलकर पुरुष युगल ओर कोहली के साथ मिश्रित युगल के अंतिम चार में भी जगह पक्की की।
News Topic : Pramod Bhagat, Prem Kumar, Male Single SL3, Dubai Para Badminton
Web Title:17 medals for India in Dubai Para Badminton