- 20 वर्षीय एक इंजीनियरिंग छात्रा ने आत्महत्या की
- युवक के घरवालों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया
- सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच के लिए भेजा
जबलपुर 03 अप्रैल (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मनचले से परेशान हो 20 वर्षीय एक इंजीनियरिंग छात्रा (engineering student) ने आत्महत्या (suicide) कर ली । सूत्रों के अनुसार पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे छात्रा ने लिखा कि ज्योतिष द्विवेदी नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ सभी हदें पार की तथा बाद में उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (blackmail) करने लगा। मुझे उस पर बहुत भरोसा था। उसे सजा जरूर मिले।
सुसाइड नोट में युवक के घरवालों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है। बता दे कि छात्रा के परिजनों ने अधारताल थाने पहुंच कर कार्रवाई न होने का आरोप लगाया, वहीँ TI शैलेश मिश्रा के मुताबिक सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
News Topic : engineering student, suicide, blackmail
Web Title:20-year-old engineering student sued, gets suicide note