Ghaziabad News, 26 मार्च । नोएडा (2006 Noida serial murders) के बहुचर्चित निठारी कांड (Noida Nithari Case) के 13वें मामले में शुक्रवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अमित वीर सिंह की अदालत ने सुरेंद्र कोली को बरी करने का निर्णय लिया। यह मामला 10 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का था।
सीबीआई (CBI) के लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में मौके से न तो बच्ची के शव के टुकड़े मिले थे और न ही उसके कपड़े बरामद हुए थे। सीबीआइ ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर सुरेंद्र कोली के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। विशेष न्यायाधीश अमित वीर सिंह की अदालत ने साक्ष्यों को अपर्याप्त मानते हुए सुरेंद्र कोली को बरी करने के आदेश दिए।
क्या था निठारी मामला (2006 Noida serial murders) जिसने हिला दिया था लोगों को
सीबीआई (CBI) के विशेष लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने बताया कि 19 अप्रैल 2006 को 10 वर्षीय एक बच्ची रहस्यमय हालात में गायब हो गई थी। काफी तलाशने के बाद भी जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो उसके पिता ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिदर सिंह पंधेर की कोठी के पीछे नाले में पुलिस को 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे। इसके बाद पुलिस ने मोनिदर सिंह पंधेर (Moninder Singh Pandher) और उसके नौकर सुरेंद्र कोली (Surinder Koli) को गिरफ्तार किया था। बाद में निठारी कांड से संबंधित सभी मामले सीबीआइ को स्थानांतरित कर दिए गए थे। 10 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म व हत्या के मामले में सीबीआइ ने सुरेंद्र कोली के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। मामले में अभियोजन की तरफ से 33 गवाह पेश किए गए। कुल 265 दिन अदालत में सुनवाई चली थी।
सुरेंद्र कोली (Surinder Koli) को 12 मामलों में हो चुकी है फांसी की सजा
निठारी कांड (Nithari Kand) में सीबीआई (CBI) ने कुल 17 मामले दर्ज किए थे। सभी मामलों में आरोप पत्र पूर्व में ही पेश किए जा चुके हैं। 12 मामलों में पूर्व में सुरेंद्र कोली (Surinder Koli) को फांसी की सजा हो चुकी है। निठारी कांड के पहले मामले में फैसला 13 फरवरी 2009 को आया था। इस मामले में अदालत ने सुरेंद्र कोली व मोनिदर सिंह पंधेर (Moninder Singh Pandher) को फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि 12वें मामले में फैसला 16 जनवरी 2021 को आया था। इस मामले में अदालत ने सुरेंद्र कोली (Surinder Koli) को फांसी की सजा सुनाई थी व साक्ष्यों के अभाव में मोनिदर सिंह पंधेर को बरी कर दिया था। 13वें मामले में शुक्रवार को आए फैसले में बरी होने के बाद सुरेंद्र कोली अदालत ने काफी खुश दिखा।
News Topic : Moninder Singh Pandher, Surinder Koli, CBI, Nithari Kand, Noida Nithari Case, 2006 Noida serial murders
Web Title:2006 Noida serial murders : Surendra koli acquitted in 13th case of 2006-noida serial murders