गाजियाबाद 19 फरवरी (एजेंसी) लिटिल पब्लिक स्कूल अर्थला द्वारा सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट खिलाडियों ने चैके-छक्कों की बारिश कर दर्शकों का भरनपूर मनोरंजन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैधरी थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक व शारीरिक दोनों विकास होते हैं, अतः बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों के लिए भी प्रेरित किया जाना जरूरी है।
शरीर स्वस्थ तो मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। शरीर व मस्तिष्क के स्वस्थ होने पर ही पढाई भी ठीक प्रकार से हो सकेगी। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधकों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि पार्षद रविंद्र चैधरी ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। स्कूल प्रबंधक संजय चौधरी, राजकुमार सिरोही व शिवांशु चौधरी आदि भी मौजूद रहे।