गाजियाबाद 23 फरवरी (एजेंसी) लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को अब.तक का सबसे अच्छा बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट से प्रदेश में विकास के साथ खुशहाली आएगी। बजट की तारीफ करते हुए कहा कि अभी तक इतना अच्छा बजट पेश नहीं किया गया था।
यह ऐसा बजट है जिसमें समाज के सभी वर्गों खासतौर पर किसानों, महिलाओं व युवाओं का विशेष ध्यान रखा है। इस बजट से जहां प्रदेश का तेजी से विकास होगा, वहीं लोगों के जीवन में खुशहाली भी आयेगी। यह बजट समाज के सभी वर्गो की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।