साहिबाबाद 23 फरवरी (एजेंसी) विधायक सुनील शर्मा ने विकासशील बजट पेश करने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई दी है। विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। 27600 करोड़ रुपए की नई योजनाये प्रस्तावित की गई है जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान गया है। किसानों, महिलाओं, युवाओं व श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी जिनका हर वर्ग को मिलेगा।
बजट में कृषि, खेल, विकास, चिकित्सा व स्वास्थ्य, शिक्षा, एक्सप्रेस वे, स्मार्ट सिटी, उद्योग, दिल्ली मेरठ आरआरटीएस मेट्रो, नये मेडिकल काॅलेज के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। युवा अधिवक्ताओं, अनुसूचितए पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के विकास के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है।