गाजियाबाद 19 फरवरी (एजेंसी) निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज के सान्निधय में महाराष्ट्र का 54वां प्रादेशिक निरंकारी सन्त समागम दिनांक 26, 27 एवं 28 फरवरी 2021 को वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा। समागम को लेकर सन्त निरंकारी सत्संग भवन, चेम्बूर मुंबई में पिछले डेढ महीने से तैयारियां चल रही हैं और सेवादार समागम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सन्त निरंकारी मंडल शाखा गाजियाबाद के मीडिया सहायक सुखजिंदर संधु ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी पूर्णतया थमा नहीं है। इसी के चलते भारत सरकार द्वारा कोविड.19 को लेकर जारी किए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार समागम का आयोजन वर्चुअल रूप में किया जा रहा है।
समागम में सम्मिलित होने वाले वक्ता, गीतकार, गायक, कवि, संगीतकार एवं वादक इस भवन में आकर अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर चुके हैं, जिसे वर्चुअल रूप में प्रसारित करने के लिए रिकार्ड किया गया है। महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों के अतिरिक्त आस-पास के राज्यों तथा देश-विदेशों से भी कई वक्ताओं ने इस समागम में हिस्सा लिया है। समागम की तैयारियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी सैनिटाईजेशन आदि करा पालन किया गया तथा समागम सेवाओं में लगे सभी प्रतिनिधियों की कोविड जांच भी कराई गई। समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाईट पर दिनांक 26, 27 एवं 28 फरवरी 2021 को प्रस्तुत किया जायेगा। संस्कार टीण्वीण् चैनल पर तीनों दिन सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रसारित किया जायेगा।