गाजियाबाद 03 मार्च (एजेंसी) सीसीएसयू की एलएलबी में खाली सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम चरण मंगलवार से शुरू हो गया। काॅलेजों द्वारा जमा ऑफरलेटर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही दाखिले शुरू हो गए, हालांकि पहले दिन कम स्टूडेंटस ने ही एडमिशन लिया।
ऐसे में विद्यार्थियों के पास एलएलबी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने एक दिन बुधवार ही बचा है। इसे देखते हुए कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी से गुरूवार को भी प्रवेश लेने की अनुमति मांगी है। मंगलवार को एमएमएच डिग्री कॉलेज में 215 सीटों में से 64 पर ही प्रवेश हुए।