- निगम का 55 करोड़ दबाए बैठे हैं 12 हजार डिफॉल्टर
- एकमुश्त समाधान योजना के लागू होने के बावजूद जमा नहीं कर रहे हैं बकाया
- बकायेदार उपभोक्ता योजना के प्रति उदासीन बने हुए हैं
जहाँगीराबाद (बुलन्दशहर), 10 मार्च (एजेंसी)। एकमुश्त समाधान योजना के लागू होने के बावजूद बकायेदार उपभोक्ता बकाया चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं। करीब 12 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं ने निगम का करीब 55 करोड़ रुपया दबा रखा है। यदि इन बकायेदार उपभोक्ताओं ने निगम का बकाया 15 मार्च तक नहीं चुकाया तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। जहांगीराबाद विद्युत वितरण खण्ड में करीब 50 हजार से अधिक उपभोक्ता शामिल हैं। इसमें घरेलू और नलकूप उपभोक्ता भी शामिल हैं। शासन द्वारा इस समय घरेलू और नलकूप बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ओटीएस योजना लागू की हुई है। इसके तहत बकायेदार को एक साथ बकाया जमा करने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जाती है। खण्ड में ऐसे 11775 बकायेदार शामिल हैं, जिन्हें इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है।
इन पर विभाग का करीब 55 करोड़ रुपया बकाया है। इसमें से अभी तक महज 1231 बकायेदार उपभोक्ताओं ने ही योजना का लाभ लेते हुए करीब 65 लाख रुपए जमा किया है। बाकी बकायेदार उपभोक्ता योजना के प्रति उदासीन बने हुए हैं। 15 मार्च को योजना का अंतिम दिन है। ऐसे में जिन बकायेदार उपभोक्ताओं ने इसका लाभ नहीं लिया तो उन्हें फिर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 15 मार्च तक इन बकायेदार उपभोक्ताओं के इलाके में जाकर मुनादी कराई जाएगी। एक्सईएन सुनील कुमार ने बताया कि यदि बकायेदार उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ 15 मार्च तक नहीं लिया तो आगे उन्हें पूरा पैसा जमा करना होगा। इसके अलावा इनके खिलाफ बकाये पर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही कराई जाएगी।