- भोलेनाथ की शान में भक्ति गीत पेश किए गए
- रात भर श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे
- सैकड़ों की तादाद में भक्तजन देवी जागरण में मौजूद रहे
कासगंज, 12 मार्च (एजेंसी)। पटियाली में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पटियाली बूढ़ी गंगा रोड स्थित प्राचीन मेंहदी वाले मंदिर परिसर पर विशाल देवी जागरण का आयोजन कराया गया। आहिल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा भोलेनाथ की शान में भक्ति गीत पेश किए गए। वहीं रात भर श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे।
इसी दौरान कलाकारों ने कई विशेष झाकियां भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला ब्रत्याना निवासी कपिल मोहन द्वारा कराया गया इस दौरान सैकड़ों की तादाद में भक्तजन देवी जागरण में मौजूद रहे।