- करंट की चपेट में आकर कपिल की मौके पर ही मौत
- क्षेत्रवासियों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया
- पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया
मेरठ, 20 मार्च (एजेंसी)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया। खड़ौली निवासी 21 वर्षीय कपिल पुत्र अमर सिंह मिस्त्री का काम करता था। शनिवार को कपिल सूर्य नगर स्थित अनुज के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। इसी दौरान कपिल का हाथ छत से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिसके चलते करंट की चपेट में आकर कपिल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कपिल की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने कपिल के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना के चलते क्षेत्र में घंटों अफरा-तफरी मची रही। बाद में अधिकारियों ने जैसे-तैसे परिवार के लोगों को समझाते हुए हंगामे को शांत किया। इसी के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।