लोनी 22 मार्च (एजेंसी) समग्र शिक्षा अभियान एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र लोनी में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए कैंप में आए सभी लोगों को मास्क वितरित किए गए व कैंप स्थल को सेनिटाइज भी किया गया।
कैंप में सात ट्राइसाइकिल, 18 व्हील चेयर, एक सी पी चेयर, 10 एल्बो क्रचेज, 14 रोलेटर, 19 एमआर किट व 23 हियरिंग एड प्रदान किए गए। एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि प्रणेश, ऑडियोलॉजिस्ट सुमन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी लोनी पवन कुमार भाटी आदि भी मौजूद रहे।