Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) सिविल डिफेंस ने गुलमोहर एनक्लेव में आरडब्लूए गुलमोहर एनक्लेव के सहयोग से कोरोना महामारी बचाव हेतु कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया। सिविल डिफेंस के वार्डनों 60 वर्ष व उससे ऊपर के सभी लोग तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों से टीका लगवाने की अपील की। साथ ही कहा कि टीके के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। टीकाकरण के बाद भी 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इस नियम का पालन करें।
सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, आईसीओ विजय चौहान, पोस्ट वार्डन हर्षनाथ झा, सुनीता भाटिया, अरुण, वाहिल, राजेंद्र शर्मा, दिलीप पाठक, ज्ञानेंद्र के अलावा आरडब्लूए गुलमोहर एनक्लेव के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत, महासचिव जी सी गर्ग, उपाध्यक्ष बी दयाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी, मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, राजीव भाटिया आदि ने सहयोग दिया।