गाजियाबाद 24 मार्च (एजेंसी) अपनापन फाउंडेशन परिवार की ओर से मंगलवार को भी साप्ताहिक रसोई सेवा का आयोजन हनुमान मन्दिर घण्टाघर पर किया। रसोई में बडी संख्या में लोगों ने प्रयाद ग्रहण किया। रसोई सेवा का उदघाटन के पी गुप्ता ने किया। संस्था के सरक्षक व उत्तर प्रदेश सरकार में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि रसोई सेवा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर पर चल रही है।
साथ ही संस्था की ओर से अब तक 43 नेत्र व कान चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा चुके है जिसमें हजारों की संख्या में मरीजो ने लाभ उठाया है। रसोई सेवा में राजेश बंसल, नानक चंद गोयल, रसोई संयोजक राकेश स्वामी, विनोद गोयल, रमेश खजांची, नीरज गोयल आदि ने सहयोग दिया।