सीबीएसई और एसएससी पेपर लीक मामले के बाद अब मध्य प्रदेश में एफसीआई(भारतीय खाद्य निगम) का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश टास्क फोर्स द्वारा दो आरोपी एजेंट के साथ-साथ 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ-साथ आरोपियों के पास से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी जब्त की गई हैं।
टास्क फोर्स प्रमुख सुनील शिवहरे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपी एजेंट हरीश कुमार और आशुतोष कुमार को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन एजेंट्स ने एक-एक पोस्ट की कीमत पांच-पांच लाख रुपये तय की थी। उम्मीदवार का चयन हो जाने के बाद ये पैसे दिये जाने थे।
आपको बता दें कि एफसीआई द्वारा 217 पोस्टों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें अधिकारियों के साथ-साथ चौकीदार के लिए पोस्ट थी जिसके लिए एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था। इनके लिए कुल 132 केंद्रों पर परीक्षा कराई जानी थी लेकिन पेपर शुरू होने से 90 मिनट पहले ही इस गिरोह का खुलासा हो गया।
Web Title: