गाजियाबाद 22 फरवरी (एजेंसी) माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहराने के साथ 11 देशों में चार लाख 15 हजार किमी की पैदल यात्रा करने वाले तीन पर्वतारोही जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप व गोविंदा नंद शहर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। डेंजर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोटर्स लांगेस्ट वल्र्ड टूर बाई आॅन फुटजरनी टीम की यह उपलब्धि गिनीज बुक व लिम्का बुक आदि में भी दर्ज है। इन दिनों वे यूपी की यात्रा पर हैं और 60 जनपदों की यात्रा के बाद गाजियाबाद पहुंचे हैं। एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशंस में आयोजित सडक सुरक्षा माह के समापन समारेाह में तीनों पर्वतारोहियों को राज्यसभा सदस्य डाॅ अनिल अग्रवाल ने सम्मानित किया।
जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप व गोविंदा नंद ने बताया कि अपनी पैदल यात्रा के दौरान वे विश्व शांति, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, कन्या भू्रण हत्याए बेटी बचाओ.बेटी पढाओ, सडक सुरक्षा, जल संरक्षणए विद्युत संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। साथ ही लोगों को नशे के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। तीनों पर्वतारोही सोमवार की दोपहर तक शहर में रहेंगे और इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग स्रे वे स्कूलों में भी कार्यक्रम करेंगे और बच्चों को जागरूक करने का काम करेंगे। वे नोएडा के लिए रवाना होंगे और उसके बाद हापुड, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफफरनगर, सहारनपुर आदि जनपद होते हुए उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएंगे।