निजी बस में अचानक आग लगने से हड़कम्प मचा
Etawah, 03 अप्रैल (एजेंसी)। उत्तरप्रदेश(Uttar pradesh) के इटावा(Etawah) जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे(Agra Lucknow express way) पर बिहार से नई दिल्ली जा रही एक निजी बस में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया।
बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाया
बस में सवार पचास से अधिक यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी निरीक्षक ऊसराहार अमरपाल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सवारी बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बस बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली जा रही थी
पुलिस ने बताया कि यह निजी बस बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली जा रही थी। हादसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नम्बर 128 के पास घटित हुआ है। सभी यात्रियों को दूसरे वाहन में सवार कर उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है
News Topic : Uttarpradesh, Etawah, Agra Lucknow express way
Web Title:A bus filled with riders became a fireball, passengers saved their lives by jumping.