- इस हादसे में झुलसने से 33 लोग बुरी तरह से घायल
- मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है
- पुलिस के मुताबिक केमिकल मिक्स करने के दौरान आग लगी
विरुद्धनगर 12 फरवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार आज दोपहर तमिलनाडु के विरुद्धनगर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जहाँ पहले 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, वहीँ अब ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि इस हादसे में झुलसने से 33 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक केमिकल मिक्स करने के दौरान आग लगी तथा फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
सूत्रों की माने तो इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, तमिलनाडु सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की बात कही है।
தமிழகத்தின் விருதுநகர் தீவிபத்தில் உயிரிழந்தோர் குடும்பத்திற்கு பிரதமரின் தேசிய நிவாரண நிதியிலிருந்து ரூ 2 லட்சம் கருணைத் தொகை வழங்க ஒப்புதல் அளிக்கப் பட்டுள்ளது. தீவிர காயமடைந்தவர்களுக்கு ரூ 50, 000 வழங்கப்படும்.
— PMO India (@PMOIndia) February 12, 2021
तमिलनाडु के विरुद्धनगर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में 11 लोगों की दुःखद मृत्यु और कई लोगों के घायल होने का समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।#TamilNadu #Virudhunagar
— Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) February 12, 2021