भारत में 7 अप्रैल से c (आईपीएल) की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग में सभी टीमों के मालिकों ने अपने खिलाड़ियों पर काफी बड़ा दाव लगाया है। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जनवरी में की गई थी। इस दौरान भारत के लगभग सभी बड़े क्रिकेटर्स को टीमों के मालिकों ने महंगे दामों में खरीद लिया था, लेकिन कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी थे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। भारतीय क्रिकेटर वरुण ऐरोन का नाम भी इन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वरुण एरोन को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की घरेलू काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते दिखेंगे। उन्हें काउंटी टीम लीसेस्टरशर ने साइन कर लिया है।
राष्ट्रीय टीम के लिए नौ टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलने वाले एरोन अंतिम बार 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल थे। वह इससे पहले डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। लीसेस्टरशर टीम के मुख्य कोच पॉल निक्सन ने कहा, ‘एरोन शानदार खिलाड़ी हैं और उनका कौशल इंग्लैंड के हालात में शुरुआती सत्र के लिए उपयुक्त है। हमें काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन एकदिवसीय कप के लिए उनकी सेवाएं मिलने की खुशी है।’
एरोन को टीम में पाकिस्तान के मुहम्मद अब्बास की जगह शामिल किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के कारण अनुपस्थित होंगे। वहीं एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल खान चोटिल हो गये हैं। वह 20 जून तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे। इस मौके पर एरोन ने कहा, ‘मैं सत्र के शुरूआती मैचों के लिए फॉक्सेस (लीसेस्टरशर) से मिले मौके का लुत्फ उठा रहा हूं। काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।’ आपको बता दें कि 28 वर्षीय वरुण ने पिछले साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेला था।
Web Title: