गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) आरकेजीआईटी में सीएफडी फोर हीट एण्ड फ्लूइड फ्लो एप्लीकेशंन विषय पर पांच दिवसीय आॅनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया। प्रोग्राम के पहले दिन 80 प्रतिभोगियों ने भाग लिया। पहले दिन के मुख्य अतिथि आईआईटी मद्रास के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा. बीवीएसएसएस प्रसाद रहे।
काॅलेज के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष गौर ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद दिया। आरकेजी ग्रुप के डायरेक्टर डा. लक्ष्मण प्रसाद ने कार्यक्रम की सफलता हेतू शुभकामनाएं दीं।