- वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी ऑनलाइन ट्रेनिंग
- -अभियान के दौरान 253 ऑटो की जांच, 72 सीज, 33 का चालान
- अन्य अनियमितताओं के कारण 33 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई
नोएडा, 09 फरवरी (एजेंसी)। सहायक संभागीय परिवहन विभाग एवं सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। इसमें 35 वाहन चालकों ने हिस्सा लिया। इस ट्रेनिंग में उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम के नोएडा डिपो का भी सहयोग रहा। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि यातायात को सुगम बनाने एवं सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा अवैध रूप से चलने वाले ऑटो-टेंपो के विरुद्ध भी संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें : आने वाले 4-5 दिनों में शहर के तापमान में वृद्धि होने की सम्भावना
इस अभियान के तहत नोएडा शहर के मॉडल टाउन गोल चक्कर, फोर्टिस अस्पताल के सामने, एनआईबी चौक, लेबर चौक एवं अन्य कई स्थानों पर अवैध रूप से चलने वाले ऑटो व टेंपो के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान 253 ऑटो टेंपो की जांच की गई। जांच के दौरान 105 ऑटो, टेंपो के खिलाफ चालान व सीज किए जाने की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें : ट्रक ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर जान बचाई
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि बिना वैध परिपत्रों के चलने वाले 72 ऑटो व टेंपो को सीज किया गया। अन्य अनियमितताओं के कारण 33 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। अभियान में एआरटीओ अजय मिश्रा, यातायात निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ, आशुतोष कुमार सिंह, राम रतन सिंह, यातायात उपनिरीक्षक भैयालाल, विजय कुमार, जयेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : देश मांग रहा किसान का बजट
Web Title: