नयी दिल्ली 28 फरवरी (एजेंसी) दुनिया में कई लोग ऐसे है जो औरो से अलग राह अपनाते हुए, दुनिया के लिए एक मिशाल पेश करते है, ऐसा ही एक नाम है देव पराशर। देव ने एक महान मिशन का भार अपने कंधो पर उठाया हुआ है, बता दे कि देव पराशर का लक्ष्य कम से कम 11,000 शहीदों के घरों का दौरा करना, उनके परिवारों से मिलना और उनके घरों से मिट्टी इकट्ठा करना है। इस कार्य के कारण देव को लिटिल सोल्जर के रूप में जाना जाता है ।
सूत्रों की माने अब तक देव ने देश भर में 1600 शहीदों के घरों का दौरा किया है। शहीद के घर जाने और तिरंगा लगाने के अलावा, वह भारत माता के इन वीर सपूतों के सम्मान में बने विभिन्न स्मारकों की भी सफाई करते हैं। देव पाराशर अब एक मिट्टी के बर्तन में कुछ शहीदों के घरों से एकत्रित मिट्टी के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। शहीदों के घरों से एकत्र की गई मिट्टी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया गया है, जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की देखरेख कर रहा है।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के एक करीबी सहयोगी प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस मिट्टी का उपयोग भूमि पूजन के दौरान किया जाएगा, जो राष्ट्र की संप्रभुता को बनाए रखने में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान के रूप में है।