नई दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से मानकों से तीन गुना ज्यादा हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है।
दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। हवा की रफ्तार कम होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमी गति से हो रहा है। इसके चलते प्रदूषक कण ज्यादा देर तक हवा में बने रह रहे हैं।
बुधवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 के अंक पर दर्ज किया गया था। जिसे खराब श्रेणी में रखा जाता है। जबकि, बीते चौबीस घंटों के भीतर इसमें 39 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। सीपीसीबी के मुताबिक, गुरुवार के दिन सूचकांक 330 के अंक पर रहा, जिसे बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के मुंडका इलाके की हवा सबसे खराब रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 415 के अंक पर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।
केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर का अनुमान है कि हवा की रफ्तार कम होने के चलते अभी लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम दिख रही है। अगले दो दिनों के बीच प्रदूषण का स्तर इसी के आसपास बने रहने के आसार हैं।
Web Title: