शमिता (Shamita Shetty) की उम्र को लेकर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कॉमेंट किया
Akshara again shaming Shamita’s age, said- Mother is of age but not virtuous : Mumbai 18 अगस्त (एजेंसी)। ऐसा लगता है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अक्षरा सिंह,(Akshara Singh) शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के पीछे हाथ धोकर पड़ गई हैं। बात-बात पर वह उनकी उम्र पर कॉमेंट करती नजर आ रही हैं और लगातार एज शेम (Age Shaming ) कर रही हैं। कुछ दिन पहले अक्षरा ने शमिता शेट्टी को अपनी ‘मौसी’ बताते हुए कहा था कि वह उनकी मां की उम्र की हैं। अब एक बार फिर उन्होंने शमिता की उम्र को लेकर कॉमेंट किया और बहुत गंदी लड़ाई हुई।
Bigg Boss OTT Update: Shamita Shetty & Akshara Singh Get Into Ugly Fight, Raqesh Supports Shamita

घर की नई कैप्टन शमिता (Shamita Shetty) से नमक के बारे में पूछा
इस बार अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच तब लड़ाई हुई जब वो किचन (Kitchen) में थीं। अक्षरा किचन में खाना बना रही थीं और तभी उन्होंने घर की नई कैप्टन शमिता से नमक के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा कि नमक कहां रखा है? यह सुनकर शमिता कहती हैं कि किचन (Kitchen) उनका डिपार्टमेंट हैं तो उन्हें पता होना चाहिए। इसी बात पर अक्षरा और शमिता की तू-तू, मैं-मैं हो गई और बात इस हद तक जा पहुंची कि अक्षरा ने शमिता को एज शेम करना शुरू कर दिया। बाकी घरवालों ने शमिता और अक्षरा की लड़ाई (Shamita and Akshara Fight) शांत करवाने की खूब कोशिश की, पर कुछ फायदा नहीं हुआ। अक्षरा सिंह और शमिता की लड़ाई का वीडियो (Shamita and Akshara Fight Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। अक्षरा के कनेक्शन प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) इस लड़ाई में अक्षरा का साथ देते हैं और शमिता से झगड़ने लगते हैं। तब राकेश बापट (Rakesh Bapat) बीच में आते हैं और अक्षरा व शमिता को चुप करवाने की कोशिश करते हैं।
अक्षरा (Akshara) सिंपथी कार्ड खेलने की कोशिश करती हैं
शमिता कहती हैं कि अक्षरा हमेशा ही यह बोलकर सिंपथी कार्ड खेलने की कोशिश करती हैं कि उन्हें इंग्लिश (English) नहीं आती और वह भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) से आई हैं। वहीं अक्षरा, शमिता शेट्टी की उम्र पर एक बार फिर कॉमेंट करती हैं और कहती हैं कि वह उनकी मां की उम्र की हैं, लेकिन बात करने का सलीका नहीं हैं। वह कहती हैं, ‘मां की उम्र की है, इतना तमीज नहीं है कि किससे कैसे बात करना है।) राकेश, अक्षरा से पूरा किस्सा पूछते हैं। दिव्या अग्रवाल इस लड़ाई में अक्षरा का साथ देती हैं। वहीं शमिता शेट्टी, अक्षरा को ‘आलसी’ कहती हैं और बोलती हैं कि वह खुद ड्रॉर खोलकर नहीं देख सकतीं। यह सुनकर अक्षरा आपे से बाहर हो जाती हैं और उन्हें ‘डॉमिनेटिंग’ कहती हैं।
नेहा भसीन (Neha Bhasin) के लिए ग्लूटन फ्री ग्रैन्यूल्स भेजे
बता दें कि इससे पहले अक्षरा की शमिता से उस वक्त भी लड़ाई हुई थी जब बिग बॉस ने घर में शमिता और नेहा भसीन (Neha Bhasin) के लिए ग्लूटेन फ्री ग्रैन्यूल्स (Gluten free granules) भेजे थे। तब अक्षरा ने पूरा घर सिर पर उठा लिया था और अपने लिए भी ग्लूटन-फ्री बेसन मांगा था। शमिता ने अक्षरा को समझाने की कोशिश की थी कि वह नॉर्मल खाना नहीं खा सकतीं क्योंकि उन्हें कोलाइिटस की समस्या है। पर अक्षरा ने एक नहीं सुनी। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में अक्षरा और शमिता का झगड़ा शांत होगा? क्या करण जौहर इन दोनों की क्लास लगाएंगे?
News Keyword: Shamita Shetty, Akshara Singh, Age Shaming, Kitchen, Shamita and Akshara Fight, Shamita and Akshara Fight Video, Social Media, Viral, Rakesh Bapat, Bhojpuri Industry, Neha Bhasin
यह भी देखें