फिल्म की शूटिंग कल रात दिल्ली में पूरी हुयी
Mumbai 13 अक्टूबर (एजेंसी) एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में अक्षय ने डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ की एक फोटो शेयर कर लिखा, “मैंने और आनंद एल राय ने ‘रक्षाबंधन’ की पूरी शूटिंग के दौरान यही किया, हम ऐसे हंसे जैसे यहां कोई कल है ही नहीं! लेकिन, फिल्म की शूटिंग कल रात दिल्ली में पूरी हो चुकी है, यह उदासी का एक कड़वा रंग था।
अब फिर नया दिन, नया रोलर कोस्टर : अक्षय कुमार
उन्होंने आगे लिखा कि अब फिर नया दिन, नया रोलर कोस्टर।” आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस साल जून में मुंबई में एक बड़े से सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।
Here’s to all I and @aanandlrai did throughout the shoot of #RakshaBandhan – laugh like there’s no tomorrow! Ironically, as we wrapped the film last night, there was a bittersweet tinge of sadness. Off to the next. New day, new roller coaster. pic.twitter.com/KIPO7whup4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2021
स्वतंत्रता दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
सूत्रों के अनुसार बीते सोमवार की रात दिल्ली में टीम की शूटिंग का आखिरी दिन था और इस तरह फिल्म पूरी हो गई। ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग के साथ कलर यलो प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और अल्का हीरानंदानी द्वारा निर्मित है।
यह भी देखें