बेगूसराय मंडल कारा के एंबुलेंस चालक की हत्या
बेगूसराय, 06 अप्रैल (एजेंसी)। बिहार(Bihar) में बेगूसराय(Begusarai) जिले के नगर थाना क्षेत्र में बेगूसराय मंडल कारा के एंबुलेंस चालक(Ambulance driver) की हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सुभाष चौक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप सोमवार की देर रात बेगूसराय मंडल कारा का एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र रजक (45) खून से लथपथ बेहोशी की अवस्था में पुलिस के गश्ती दल को मिला।
चालक को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया
चालक को तत्काल शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गयी। मृतक चालक शहर के नगर निगम क्षेत्र के महमदपुर वार्ड नंबर 38 का निवासी था।
धर्मेन्द्र खाली एंबुलेंस को लेकर देर रात्रि में लौट रहा था
इस बीच बेगूसराय मंडल कारा के अधीक्षक बी.एस. मेहता ने बताया कि सोमवार के दिन में धर्मेन्द्र रजक जेल के एक विचाराधीन कैदी राम बदन सिंह को लेकर बेहतर इलाज कराने के लिये पांच पुलिसगार्ड के साथ एंबुलेंस से पटना गया था। कैदी के साथ सभी गार्ड वहीं रुक गए। धर्मेन्द्र खाली एंबुलेंस को लेकर बेगूसराय मंडल कारा देर रात्रि में लौट रहा था। इसी बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।
News Topic : Begusarai, Bihar, Ambulance driver
Web Title:Ambulance driver of Begusarai Mandal Kara murdered