EROS द्वारा आने वाली फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो का एक नया गाना च्यवनप्राश रिलीज किया गया है, जिसके बाद अपने लिरिक्स के कारण यह गीत चर्चाओं में आ गया है। जहाँ इस फिल्म में मुख्य भूमिका हर्षवधर्न कपूर निभा रहे हैं तो इस फिल्म में इनके कजिन भाई अर्जुन कपूर एक आइटम सोंग कर रहे हैं, गाने के बोल है तेरे चुम्मे में चवनप्राश है।
गाने के मजेदार लिरिक्स को रेट्रो म्यूजिक के साथ परोसा गया है तो इस गाने में अर्जुन बोल्ड अंदाज में वर्कआउट करते हुए भी दिख रहे है, तो अर्जुन के डांस स्टेप्स भी काफी मजेदार हैं। तो दूसरी तरफ इस गाने के वीडियो में हर्षवर्धन एंग्री यंग मैन लुक में नज़र आ रहे हैं । यानी कि दोनों भाई अलग अलग मूड में इस गीत में नज़र आ रहे हैं ।
बता दें इस गाने को लेकर एक बार हर्षवर्धन कपूर के एक फैन ने पूछा था कि क्या अनोखी और रियलिस्टिक फिल्म में इस तरह का गाना शामिल हो तब हर्षवर्धन ने जबाव देते हुए कहा था कि ये गाना फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग है, जिसे फिल्म में कही भी जगह नहीं दी गयी है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर के सुपुत्र हर्षवर्धन कपूर हैं। हालाँकि बॉलीवुड में इनकी एंट्री कुछ खास नहीं रही और वर्ष 2016 में मिर्जियाँ जैसे फ्लॉप फिल्म देने के बाद कही गायब हो गए थे। ऐसे में भावेश जोशी जैसी फिल्म से 2 साल बाद कमबैक कर रहे हर्षवर्धन के करियर के लिए यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है। तो दूसरी और उड़ान, लूटेरा और ट्रैप्ड जैसी ऑफ़बीट फिल्मों का निर्देशन करने वाले विक्रमादित्य मोटवानी ने इस फिल्म की बागडोर संभाली है। फ़िलहाल आप इस गीत का वीडियो देखें।
Web Title: