अस्पताल ले जाने में दोनों की मौत
Udhampur 21 सितम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार आज सुबह जम्मू के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है। हादसे के वक्त लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला था, लेकिन अस्पताल ले जाने में दोनों की मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर के #उधमपुर जिले में शिव गढ़ धार इलाके में #IndianArmy के चीता हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है।दोनों पायलट घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Video-Rishikesh kumar pic.twitter.com/qmPtgkkOHc— Jitender Bhardwaj (@journo_jitendra) September 21, 2021
पायलट्स को खींच कर चॉपर से बाहर निकाला
पहाड़ी उधमपुर जिले के उपरी भाग में शिव गढ़ धार में खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई थी। स्थानीय लोगों ने पायलट्स को खींच कर चॉपर से बाहर निकाला था। इसका वीडियो सामने आया है।
जम्मू के उधमपुर ज़िले में मिलिट्री का हेलीकॉप्टर क्रैश। खराब मौसम के कारण हुआ हादसा दोनो पायलट बुरी तरह लख्मी। pic.twitter.com/IXvWt0rCW3
— कैलाश नाथ यादव (@kailashnathsp) September 21, 2021
यह भी देखें