- IRDE रायपुर के असिस्टेंट टेक्निशियन ने आत्महत्या की
- पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया गया
- राजेश की दो माह पहले ही शादी हुई थी
देहरादून 09 फरवरी (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार IRDE रायपुर (इंस्टूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलेपमेंट स्टेब्लिसमेंट) के असिस्टेंट टेक्निशियन का शव उनके आवास में फंदे पर लटका मिला। बता दे की कमरे से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। चूँकि सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है। वहीँ पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना ओएफडी परिसर के विज्ञान भवन की है। पुलिस को यहां पर किसी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूत्रों के अनुसार एसएसआई रायपुर आशीष रावत ने बताया की यहां पर राजेश कश्यप पुत्र श्यामसुंदर का सरकारी आवास है, जिसके अंदर जाकर देखा तो पता चला कि 29 वर्षीय राजेश कश्यप अपने कमरे में चुनरी से बने फंदे पर लटक रहा था।
उन्होंने आगे बताया की जिस वक्त उसने फांसी लगाई उनकी पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी। पुलिस के अनुसार राजेश की दो माह पहले ही शादी हुई थी, वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमे उसने लिखा है कि वह पारिवारिक परेशानियों से जूझ रहा था। ऐसे में उसने आत्महत्या को ही अंतिम निर्णय समझा। वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है, इसके लिए किसी और को दोष न दिया जाए। पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ से उसके परिजनों के आने तक शव कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
Web Title: