लोनी 26 फरवरी (एजेंसी) क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रात पुलिस ने अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों को पकड़ा, मगर चालक भागने में सफल रहे। ट्रॉनिका सिटी इंस्पेक्टर उमेश पवार ने बताया कि पुलिस को देर रात सूंगरपुर के पास अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों को पकड लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।