Bansi birju : Our first film together was ‘Bansi Aur Birju’: Amitabh Bachchan : Mumbai 06 सितम्बर (एजेंसी) अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan)और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। इस जोड़ी को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता है। अब अमिताभ (Amitabh) को अपनी पत्नी जया (Jaya)के साथ अपनी पहली फिल्म (Bansi Birju) की याद आई है। प्रकाश वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘बंसी और बिरजू’ (Bansi Birju) थी, जो 1 सितंबर 1970 के दिन रिलीज हुई थी।
Bansi Birju की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर किया शेयर
अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में इस फिल्म का एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ जया को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, “साथ में हमारी पहली फिल्म ‘बंसी और बिरजू’ 1 सिंतबर 1070 को 49 साल पहले रिलीज हुई थी।” इस फिल्म के बाद अमिताभ और जया ने फिल्म ‘एक नजर’ में साथ काम किया था।
जून 1973 में अमिताभ (Amitabh) ने जया (Jaya) से शादी की
जून 1973 में अमिताभ ने जया से शादी कर ली थी। शादी के बाद उनकी फिल्म ‘जंजीर’ (Janjir) रिलीज हुई, जिसे अमिताभ की पहली सुपरहिट फिल्म कहा जाता है। इसके बाद अमिताभ और जया की जोड़ी ने ‘अभिमान’ (Abhimaan), ‘चुपके चुपके’, (Chupke Chupke) ‘मिली’ (Mili), ‘शोले’ (Sholay) और ‘सिलसिला’ (Silsila) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। पिछली बार यह सुपरहिट जोड़ी 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘की एंड का’ में एक साथ नजर आई थी।
View this post on Instagram
यह भी देखें