गाजियाबाद 27 फरवरी (एजेंसी) महापौर आशा शर्मा ने विजय नगर क्षेत्र के गांव मवई में पुरानी छोटे पाइप की सीवर लाइन के स्थान पर बड़े पाइप की सीवर लाइन डालने के कार्य का शुक्रवार को नारियल फोड़कर उदघाटन किया। इस मौके पर बडी संख्या में गांववासी मौजूद रहे। भाजपा नेता एडवोकेट मुकुल शर्मा ने बताया कि गांव में वर्षो पुरानी पाइप लाइन थी, जो जाम रहती थी। इसी के चलते बडे पाइप की सीवर लाइन डलवाने की मांग क जा रही थी।
शुक्रवार को बडी पाइप की सीवर लाइन डालने का काम शुरू हुआ जिसका उदघाटन महापौर आशा शर्मा ने किया। महापौर ने गांव कीी अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। पार्षद चम्पा माहौर, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र नागर, पार्षद विकास खारी व पार्षद ललित कश्यप आदि भी मौजूद रहे।