गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) सीसीएसयू से सम्बद्ध बीएड के ऐसे काॅलेज जिनकी सम्बद्धता 30 जून तक ही है और सम्बद्धता को आगे बढाना चाहते हैंए उनके लिए सीसीएसयू की ओर से निरीक्षण मंडल का गठन होगा। निरीक्षण मंडल के गठन हेतु काॅलेजों को दो दिन के अंदर आवेदन करना होगा। इस सम्बंध में काॅलेजों को दिशा.निर्देश भी जारी किया गया है।
दिशा.निर्देश के अनुसार काॅलेजों को संचालित करने वाली संस्था के पंजीकरण व वैधता की तिथिए पदाधिकारियों के नाम व उनका प्रमाण पत्रए भूमि की खतौनीए संयुक्तता प्रमाण पत्रए मानकानुसार सोसाइटी व बचत खाते में जमा धनराशिए स्नातकोत्तर विषयों हेतु यूजीसी का प्रमाण पत्रए काॅलेज का नक्शा व विषयवार कक्ष संख्या का विवरणए प्रबंध समिति के अनुमोदन का प्रमाण पत्रए प्रधानाचार्य व शिक्षकों अनुमोदन प्रमाण पत्रए बैंक से टीचर्स के भुगतान का प्रमाण पत्रए फायर सेफटीए नेक मूल्यांकन आदि प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ जमा करने होंगे।