गाजियाबाद 10 मार्च (एजेंसी) गाजियाबाद पेरेंट्स असोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन देकर लाॅकडाउन अवधि की फीस माफ करने व उसके बाद आॅनलाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारित करने की मांग की। संस्था के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बताया कि 11 महीने से स्कूल बंद रहने बाद भी अभिभावकों पर पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस जमा ना करा पाने वाले बच्चों को आॅनलाइन क्लास व परीक्षा से वंचित किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के अहम हिस्सा नो डिटेंशन पालिसी के तहत बच्चें को अगली कक्षा में प्रमोट करने, ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण, लॉक डाउन समय की फीस माफ करने, किसी भी बच्चे को परीक्षा व क्लास से वंचित ना करने, बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों का एडमिट कार्ड ना रोके जाने के साथ प्रदेश में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय खोले जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में विनय कक्कड़, जसवीर रावत, मनोज जोशी, कौशल ठाकुर, कौशलेंद्र सिंह, संजय शर्मा, हरिकिशन शर्मा, सुशील सोम, परमजीत सिरोही, विमल शर्मा, रमणीक तायल, विवेक त्यागी, इकबाल शर्मा, दीपक उपाध्याय, मनसाराम आदि शामिल थे।