सांसद सैनी ने किसान भवनप्रीत को टक्कर मारी
Ambala 07 अक्टूबर (एजेंसी) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हिंसा पर बवाल जारी है, इस बीच हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भवनप्रीत की हत्या के इरादे से टक्कर मारी गई
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात की गई है। किसानों का आरोप है कि भवनप्रीत की हत्या के इरादे से टक्कर मारी गई है। किसान नेताओं का दावा है कि जिस इनोवा गाड़ी (HR04F0976) ने भवनप्रीत को टक्कर मारी, वह सांसद नायब सिंह सैनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
शर्मनाक
लखीमपुर के बाद अब अंबाला में बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई.
क्या हो गया इस देश के सांसदों को?? सच में भाजपाई पागल हो गए हैं?@digvijaya_28 @vinodkapri @pcsharmainc @sakshijoshii @rohini_sgh @ranvijaylive pic.twitter.com/FvZuBfzVH6
— Rishav Raj Singh (@catch_rishav) October 7, 2021
लखीमपुर खीरी के जैसे ही हरियाणा के नारायणगढ़ (अम्बाला) में सांसद नायब सैनी के साथियों ने शांतिपूर्ण विरोध करते किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें एक किसान घायल हो गया है। देखिए अमरजीत सिंह घटना की जानकारी देते हुए।
प्रधानमंत्री जी, ये सयोंग है या प्रयोग?#BJP_MassacredFarmers pic.twitter.com/6O0HFiL6iN
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) October 7, 2021
यह भी देखें