जबड़ों को अपना निशाना बनाने लगा है ब्लैक फंगस
Ghaziabad 09 जुलाई (एजेंसी) शहर के प्रख्यात ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ बी पी त्यागी (ENT specialist Dr B P Tyagi) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस (black fungus) अब आंख और दिमाग के बाद मरीजों के जबड़ों को भी अपना निशाना बनाने लगा है। जनपद में अब तक जबड़े में ब्लैक फंगस के 12 मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से अधिकांश के जबड़े (jaw) निकालने पड़े हैं। इनमें 10 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। इनमें से एक मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
हाई शुगर वाले मरीजों को चपेट में लेता है ब्लैक फंगस
सीनियर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ बीपी त्यागी के अनुसार ब्लैक फंगस का यह नया रूप गंभीर है। यह अनियंत्रित शुगर की जगह हाई शुगर वाले मरीजों को चपेट में लेता है। उनके पास अब तक जबड़े की ब्लैक फंगस के 12 मरीज आ चुके हैं। इनमें कई मरीज दूसरे अस्पतालों से रेफर होकर भी आए हैं।
ब्लैक फंगस के 11 मामले अपर जॉ के मिले
ब्लैक फंगस के 11 मामले अपर जॉ के हैं जबकि केवल एक ही मामला लोअर जॉ का है। इन सभी मरीजों का जबड़ा निकलना पड़ा है। ब्लैक फंगस ने दांत, जबड़ों की हड्डी और उपरी हिस्से को गला दिया था, जिसके बाद जबड़ा निकलाना जरूरी हो गया था। यदि नहीं निकाला जाता तो मरीज के चेहरे की सभी हड्डियों को ब्लैक फंगस गला देता है।
News Topic : ENT specialist Dr B P Tyagi, black fungus, jaw,
यह भी देखें