- ब्लैक विडो 9 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
- रिलीज डेट को कोरोना महामारी के कारण तीन बार टाला
- सबसे पहले इसकी रिलीज डेट 20 मई 2020 तय की थी
मुंबई 25 मार्च (एजेंसी) मार्वल स्टूडियोज ने स्कार्लेट जोहानसन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैक विडो’ की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। अब यह फिल्म 9 जुलाई को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 7 मई को आने वाली थी। मार्वल स्टूडियोज ने ‘ब्लैक विडो’ से स्कार्लेट का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट पोस्टपोन होने की जानकारी फैंस को दी है।
पोस्टर के कैप्शन में मार्वल स्टूडियोज ने लिखा, “‘ब्लैक विडो’ 9 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” इस नए पोस्टर में स्कार्लेट का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना महामारी के कारण अब तक तीन बार टाला जा चुका है। मेकर्स ने सबसे पहले इसकी रिलीज डेट 20 मई 2020 तय की थी।