हादसे के समय नाव में ईंधन भरा जा रहा था
सिडनी, 05 अप्रैल (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया( Australia) के सिडनी(Sydney) में हॉक्सबरी नदी(Hawkesbury River) में एक नाव में आग लगने तथा विस्फोट होने के कारण आठ लोग जख्मी, जिनमें से चार लोगों की हालत नाजुक है। स्थानीय न्यूज चैनल 9 न्यूज ने सोमवार को यह जानकारी दी। चैनल के अनुसार हादसे के समय नाव में ईंधन(The fuel) भरा जा रहा है।
जख्मी हुए लोगों में से चार 60 प्रतिशत जले हैं
यह घटना स्थानीय समय के अनुसार रविवार को शाम पांच बजे हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 12 एंबुलेंसकर्मी, विशेषज्ञों की टीम तथा दो हेलीकॉप्टरों को मौके पर भेजा गया। जख्मी हुए लोगों में से चार 60 प्रतिशत जले हैं।
नाव पर सवार बच्चे उतर गए थे
न्यूज चैनल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि नाव में आग लगने से कुछ समय पहले नाव पर सवार बच्चे उतर गए थे।
News Topic : Hawkesbury River, Sydney, Australia, The fuel
Web Title:Boat fire in Hawksbury River, eight injured, four in critical condition