गौरी और शाहरुख के लिए प्रार्थना : अभिषेक कपूर
Mumbai 09 अक्टूबर (एजेंसी) क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनकी फैमिली के सपोर्ट में उतर चुके हैं। अब हाल ही में फिल्ममेकर अभिषेक कपूर, जॉनी लीवर, सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शाहरुख खान और उनकी फैमिली का सपोर्ट किया है। अभिषेक कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “गौरी और शाहरुख के लिए प्रार्थना। हरि ओम।”
Prayers for Gauri & Shahrukh. Hari Om 🙏🏼
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) October 8, 2021
वहीं जॉनी लीवर ने शाहरुख खान के साथ की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने मसल्स इमोजी शेयर कर बिना कुछ कहे शाहरुख और उनकी फैमिली को अपना सपोर्ट दिखाया है।
— Johny Lever (@iamjohnylever) October 8, 2021
कल फिर एक नई सुबह होगी, बस हौंसला बुलंद रखना : सूद
सोनू सूद ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “कानून अपना समय लेगा। लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा। कल फिर एक नई सुबह होगी। बस हौंसला बुलंद रखना।” सोनू ने अपने इस पोस्ट में आर्यन के नाम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोन ने यह पोस्ट आर्यन खान के मामले को लेकर ही की है।
कानून अपना समय लेगा।
लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा।
कल फ़िर एक नई सुबह होगी।
बस हौंसला बुलंद रखना।— sonu sood (@SonuSood) October 8, 2021
कई सेलेब्स शाहरुख की फैमिली के सपोर्ट में उतरे
बता दें कि अभिषेक, जॉनी और सोनू से पहले ऋतिक रोशन उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, सुनील शेट्टी, हंसल मेहता, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, रवीना टंडन, राखी सावंत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन और उनकी फैमिली का सपोर्ट किया है।
I don’t watch his movies (few exceptions)
but I stand with @iamsrk
God is great #SRK— Raju Parulekar (@rajuparulekar) October 8, 2021
View this post on Instagram
यह भी देखें