- प्रसिद्ध कृष्णा ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए
- अब तक का सबसे बेस्ट आंकड़ा साबित हुआ
- वरुण आरोन ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे
नयी दिल्ली 23 मार्च (एजेंसी) बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है, जिसका सारा श्रेय भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या के नाम जाता है। बता दे कि एक तरफ जहां कुर्णाल पांड्या ने शानदार अर्धशतक लगाया तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसी गेंदबाजी कर डाली जो भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक किसी ने नहीं किया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए और एक ओवर मेडन भी फेंका।
#INDvENG🏏: भारत ने पहले एकदिवसीय मुक़ाबले में इंग्लैंड को 66 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त pic.twitter.com/sYc7NwZ7mi
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 23, 2021
वहीँ भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए किसी भी गेंदबाज द्वारा ये अब तक का सबसे बेस्ट आंकड़ा साबित हुआ। यानी भारत की तरफ से अपने वनडे डेब्यू मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। प्रसिद्ध कृष्णा से पहले भारत के लिए वनडे में डेब्यू मैच में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड नोएल डेविड के नाम पर था। उन्होंने भारत के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं तो वहीं वरुण आरोन ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे और वो तीसरे स्थान पर हैं ।
#PrasidhKrishna returned 4 for 54 in the first ODI between #India and #England in Pune. It was the best bowling performance for an Indian debutant in ODIs#INDvsENG https://t.co/up8JKU7L2i
— CricketNDTV (@CricketNDTV) March 23, 2021