- गनर, पिता-पुत्र सहित एक तमाशबीन को गोली लगी
- गौतमबुद्धनगर के कैलाश हस्पताल में भर्ती करवाया
- करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की
बुलंदशहर 21 मार्च (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में आज यानी कि रविवार सुबह 10 बजे ही घर से निकले एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है । बता दे कि पुरानी रंजिश की वजह से पुलिस ने इस परिवार को गनर भी उपलब्ध करवा रखा है। फायरिंग में गनर, पिता-पुत्र सहित एक तमाशबीन को गोली लगी है। सूत्रों की माने तो सभी की हालत नाजुक बनी हुयी है, जिसके चलते सभी को गौतमबुद्धनगर के कैलाश हस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ककोड़ के गांव धनौरा में धर्मपाल व अमित के परिवार के बीच पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से रंजिश चली आ रही है। दोनों ही पक्षों से पूर्व में कई हत्या हो चुकी है। बीते साल 21 मई को धर्मपाल के पिता कालीचरण की दिन-दहाड़े हत्या हो गई थी, जिसमें एसटीएफ ने अमित व सोनू सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया था। यह सभी जेल में हैं लेकिन धर्मपाल के परिवार को पुलिस ने गनर उपलब्ध करवा दिया था।
यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों ने एक इनोवा कार पर अंधाधुंध गोली चलाई. कार में बैठे 4 लोगों को गोली लगी है, इसमें पुलिस का एक गनर भी शामिल है.
पुरानी रंजिश में हमले की आशंका जताई जा रही.pic.twitter.com/XSM4nax3ZM
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 21, 2021
बता दे कि रविवार सुबह धर्मपाल अपने बेटे संदीप तथा गनर विश्वेंद्र के साथ गाड़ी में बैठ कर शहर की ओर आ रहे थे। इनकी गाड़ी जैसे ही जेवर मार्ग पर गांव के बाहर पहुंची तो सामने से आए कार व बाइक सवार करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।