- ममता ने नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया
- ममता बनर्जी नंदीग्राम में पैर में चोट लगने के कारण घायल
- ममता ने कहा कि किसी ने उन्हें धक्का दिया
कोलकाता 10 मार्च (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार आज यानी कि बुधवार शामी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में पैर में चोट लगने के कारण घायल हो गईं है। बता दे कि इस घटना के बाद ममता को कोलकाता लाया जा रहा है। इस मामले में ममता ने कहा कि किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसी वजह से पैर में चोट लगी। ममता ने कहा कि 4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। मुझे बहुत चोट लग गई। वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।
वहीँ इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने हमदर्दी पाने के लिए ड्रामा किया। उनके साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद था। ऐसे में उनके करीब कौन पहुंच सकता है? जो 4 IPS अफसर उनकी सिक्योरिटी के इंचार्ज हैं, उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। हमला करने वाले अचानक तो प्रकट नहीं हुए होंगे। उन्हें पकड़ा जाना चाहिए। बता दे कि ममता ने बुधवार दोपहर करीब 1:55 बजे नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।
#BreakingNews | West Bengal Chief Minister #MamataBanerjee injured, says was pushed while getting into her car; returning to Kolkata from Nandigram pic.twitter.com/jZdESLOtOp
— NDTV (@ndtv) March 10, 2021