- मां काली दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाएं : मोदी
- मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में जाकर माथा टेकूं : मोदी
- वे ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर भी जाएंगे
ढाका 27 मार्च (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन यानी कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले PM मोदी दक्षिण-पूर्व सतखिरा स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। बता दे कि ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने कामना की कि मां काली दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाएं। मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में जाकर माथा टेकूं। मैंने सुना है कि यहां नवरात्रि में जब मां काली का मेला लगता है, तो सीमा के इस पार से भी बड़ी तादाद में भक्त यहां आते हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Jeshoreshwari Kali Temple in Ishwaripur, during his two-day visit to Bangladesh pic.twitter.com/0SDItuidE9
— ANI (@ANI) March 27, 2021
उन्होंने आगे कहा कि यहां एक कम्युनिटी हॉल की आवश्यकता है। यह भक्तों के लिए और आपदा के समय लोगों के लिए शरणस्थल का काम करे। भारत सरकार यह कम्युनिटी हॉल बनवाएगी। सूत्रों की माने तो यहां से वे ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर भी जाएंगे। ओराकांडी वहीं जगह है, जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था। मतुआ समुदाय बंगाल चुनाव के लिहाज से भी काफी मायने रखता है।
Today, I got the opportunity to visit this Shaktipeeth to pay obeisance to Maa Kali. I prayed to her to free the human race from COVID19: PM Narendra Modi at Jeshoreshwari Kali Temple in Ishwaripur, Bangladesh pic.twitter.com/RzhPJ2Sx0B
— ANI (@ANI) March 27, 2021