- बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत
- नारनाडी के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
- बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी
जोधपुर 20 मार्च (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर नारनाडी के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। सूत्रों के अनुसार जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रही बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके चलते बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।
पुलिस के अनुसार तड़के एक बोलेरो में सवार होकर दो लोग बाड़मेर की तरफ जा रहे थे। बोरानाडा से बाहर निकलते ही नारनाडी के समीप तेज रफ्तार के साथ बोलेरो सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इसमें सवार हरियाणा निवासी दो लोग अंदर ही फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।