- पुलिस टीम पर आरोपित हमलावर हो गए
- आरोपित ने दारोगा की गोली मारकर हत्या की
- दारोगा को खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
आगरा 24 मार्च (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नहर्रा में बुधवार शाम भाइयों के विवाद की सूचना पर गई पुलिस टीम पर आरोपित हमलावर हो गए, जिसके चलते आरोपित ने दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि सिपाहियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। दारोगा छतारी (बुलंदशहर) के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैैं। आरोपित फरार है।
सूत्रों के अनुसार दारोगा को खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एडीजी राजीव कृष्ण व एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
Agra: A Police Sub Inspector shot dead amid a dispute b/w 2 brothers over harvesting of potato. Police say, "One of the brothers had informed Police that the other one is threatening him. SI & Constable had gone there. Teams deployed to nab the accused. Strict action to be taken" pic.twitter.com/TkBOSNsvFV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2021