Ghaziabad News : अखाड़ा महाराजा सूरजमल (Akhada Maharaja Suraj Mal) द्वारा गांव रोरी में भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल (King Of Bharatpur Maharaja Suraj Mal) की 315वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर यज्ञ हवन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता बाबा परमेन्द्र आर्य (Baba Parmendra Arya) ने कहा इस्लामिक आक्रमणकारियों को मुंह तोड़ जवाब देने में उत्तर भारत में जिन राजाओं का विशेष स्थान रहा है, उनमें महाराजा सूरजमल (Maharaja Suraj Mal) का नाम बड़े ही गौरव के साथ लिया जाता है।
इन बर्बर आक्रांताओं को रोकने वाला कोई नहीं था। उस समय मुगल न तो दिल्ली का तख्त छोड़ते थे और न अफगानिस्तान से आने वाले आक्रांताओं को रोक पाते थे। ऐसे अंधकार में महाराजा सूरजमल हिन्दू धर्म रक्षक (Maharaja Suraj Mal Hindu Dharma Rakshak) के रूप में प्रकट हुए।
राम नारायण आर्य (Ram Narayan Arya) ने कहा कि महाराजा सूरजमल (Maharaja Suraj Mal) अपने समय के उत्तर भारत के सबसे शक्तिशाली राजाओं में गिने जाते थे। उन्होंने अपने पराक्रम और कूटनीति से भरतपुर रियासत की स्थापना की।
इस अवसर राम महेर चौधरी, मनोज चौधरी, कल्याण सिंह, गंगाराम श्यौराण, संदीप श्यौराण, सुरेश कलकल, ओमकारी, सरोज देवी, चंचल चौधरी, स्वाती आदि उपस्थित रहे।
News Topic : Maharaja Suraj Mal, Ram Narayan Arya, Maharaja Suraj Mal Hindu Dharma Rakshak, King Of Bharatpur Maharaja Suraj Mal
Web Title: