मुज़फ्फरनगर 11 मार्च (एजेंसी) थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध गांजा व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से गांजा व देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं। गुफरान उर्फ गुफा निवासी ग्राम हुसैनपुर कला थाना बुढाना, शादाब निवासी ग्राम हुसैनपुर कला थाना बुढाना से एक किलो 500 ग्राम अवैध गांजा
बरामद की गई है।
नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 भटवाडा व रामनिवास मौ0 खाकरोबान से देशी शराब के 49 पव्वे बरामद किए गए हैं।